1 Chronicles 14
1और सूर के बादशाह हीराम ने दाऊद के क़ासिद और उसके लिए महल बनाने के लिए देवदार के लट्ठे और राजगीर और बढ़ई भेजे| 2और दाऊद जान गया कि ख़ुदावन्द ने उसे बनी-इस्राईल का बादशाह बना कर क़ायम कर दिया है, क्यूँकि उसकी हुकूमत उसके इस्राईली लोगों की ख़ातिर मुम्ताज़ की गई थी| 3और दाऊद ने यरुशलीम में और ‘औरतें ब्याह लीं, और उससे और बेटे बेटियाँ पैदा हुए| 4और उसके उन बच्चों के नाम जो यरुशलीम में पैदा हुए यह हैं: सम्मू’अ और सोबाब और नातन और सुलेमान, 5और इब्हार और इलिसू’अ और इलफ़ालत, 6और नौजा और नफ़ज और यफ़ी’आ, 7और इलिसमा’ और और बा‘लयद’अ और इलीफ़ालत| 8और जब फ़िलिस्तियों ने सुना कि दाऊद मम्सूह होकर सारे इस्राईल का बादशाह बना है तो सब फ़िलिस्ती दाऊद की तलाश में चढ़ आये और दाऊद यह सुनकर उनके मुक़ाबिले को निकला| 9और फ़िलिस्तियों ने आकर रिफ़ाईम की वादी में धावा मारा| 10तब दाऊद ने ख़ुदा से सवाल किया, क्या मैं फ़िलिस्तियों पर चढ़ जाऊँ? क्या तू उनको मेरे हाथ में कर देगा?” ख़ुदावन्द ने उसे फ़रमाया, चढ़ जा क्यूँकि मैं उनको तेरे हाथ में कर दूँगा|” 11तब वह बा’ल पराज़ीम में आये और दाऊद ने वहीं उनको मारा और दाऊद ने कहा, ख़ुदा ने मेरे हाथ से दुश्मनों को ऐसा चीरा, जैसे पानी चाक चाक हो जाता है|” इस वजह से उन्होंने उस मक़ाम का नाम बा’ल पराज़ीम रख्खा| 12और वह अपने बुतों को वहाँ छोड़ गए, और वह दाऊद के हुक्म से आग में जला दिए गए| 13और फ़िलिस्तियों ने फिर उस वादी में धावा मारा| 14और दाऊद ने फिर ख़ुदा से सवाल किया, और ख़ुदा ने उससे कहा, तू उनका पीछा न कर, बल्कि उनके पास से कतरा कर निकल जा, और तूत के पेड़ों के सामने से उन पर हमला कर| 15और जब तू तूत के दरख़्तों की फुन्गियों पर चलने की जैसी आवाज़ सुने, तब लड़ाई को निकलना क्यूँकि ख़ुदा तेरे आगे आगे फ़िलिस्तियों के लश्कर को मारने के लिए निकला है|” 16और दाऊद ने जैसा ख़ुदा ने उसे फ़रमाया था किया और उन्होंने फ़िलिस्तियों की फ़ौज को जिबा’ऊन से जज़र तक क़त्ल किया| और दाऊद की शोहरत सब मुल्कों में फ़ैल गई, और ख़ुदावन्द ने सब क़ौमों पर उसका ख़ौफ़ बिठा दिया| 17
Copyright information for
UrdULB