‏ 1 Chronicles 18

1इसके बा’द यूँ हुआ कि दाऊद ने फ़िलिस्तियों को मारा और उनको मग़लूब किया, और जात को उसके क़स्बों समेत फ़िलिस्तियों के हाथ से ले लिया। 2उसने मोआब को मारा, और मोआबी दाऊद के फ़रमाँबरदार हो गए और हदिए लाए।

3दाऊद ने ज़ोबाह के बादशाह हदर’अज़र को भी, जब वह अपनी हुकूमत दरिया-ए-फु़रात तक क़ायम करने गया, हमात में मार लिया। 4और दाऊद ने उससे एक हज़ार रथ और सात हज़ार सवार और बीस हज़ार प्यादे ले लिए, और उसने रथों के सब घोड़ों की नालें कटवा दीं, लेकिन उनमें से एक सौ रथों के लिए घोड़े बचा लिए।

5जब दमिश्क़ के अरामी ज़ोबाह के बादशाह हदर’अज़र की मदद करने को आए, तो दाऊद ने अरामियों में से बाइस हज़ार आदमी क़त्ल किए। 6तब दाऊद ने दमिश्क़ के अराम में सिपाहियों की चौकियाँ बिठाई, और अरामी दाऊद के फ़रमाँबरदार हो गए और हदिए लाए। और जहाँ कहीं दाऊद जाता ख़ुदावन्द उसे फ़तह बख़्शता था।

7और दाऊद हदर’अज़र के नौकरों की सोने की ढालें लेकर उनको यरूशलीम में लाया; 8और हदर’अज़र के शहरों, तिबखत और कून से दाऊद बहुत सा पीतल लाया, जिससे सुलेमान ने पीतल का बड़ा हौज़ और खम्भा और पीतल के बर्तन बनाए।

9जब हमात के बादशाह तू’ऊ ने सुना के दाऊद ने जू़बाह के बादशाह हदर’अज़र का सारा लश्कर मार लिया, 10तो उसने अपने बेटे हदूराम को दाऊद बादशाह के पास भेजा ताकि उसे सलाम करे और मुबारक बा’द दे, इसलिए के उसने जंग करके हदर’अज़र को मारा (क्यूँकि हदर’अज़र तू’ऊ से लड़ा करता था), और हर तरह के सोने और चाँदी और पीतल के बर्तन उसके साथ थे। 11इनकी भी दाऊद बादशाह ने उस चाँदी और सोने के साथ, जो उसने और सब क़ौमों या’नी अदूम और मोआब और बनी ‘अम्मून और फ़िलिस्तियों और ‘अमालीक से लिया था, ख़ुदावन्द को नज़्र किया।

12और अबीशै। बिन ज़रूयाह ने वादी-ए-शोर में अठारह हज़ार अदूमियों को मारा। 13और उसने अदूम में सिपाहियों की चौकियाँ बिठाई, और सब अदूमी दाऊद के फ़रमाँबरदार हो गए। और जहाँ कहीं दाऊद जाता ख़ुदावन्द उसे फ़तह बख़्शता था।

14 तब दाऊद सारे इस्राईल पर हुकूमत करने लगा, और अपनी सारी र’इयत के साथ अद्ल-ओ-इन्साफ़ करता था। 15और योआब बिन ज़रूयाह लश्कर का सरदार था, और यहूसफ़त बिन अख़ीलूद मुवर्रिख़था; 16और सदूक़ बिन अख़ीतोब और अबीमलिक बिन अबियातर काहिन थे, और शौशा मुन्शी था; और बिनायाह बिन यहूयदा’ करेतियों और फ़लेतियों पर था; और दाऊद के बेटे बादशाह के ख़ास मुसाहिब थे।

17

Copyright information for UrdULB