‏ 1 Samuel 3

1और वह लड़का समुएल एली के सामने ख़ुदावन्द की ख़िदमत करता था, और उन दिनों ख़ुदावन्द का कलाम गिराँक़द्र था कोई ख़्वाब ज़ाहिर न होता था | 2और उस वक़्त ऐसा हुआ कि जब एली अपनी जगह लेटा था उस की ऑंखें धुन्द्लाने लगी थी,और वह देख नहीं सकता था | 3और ख़ुदा का चराग़ अब तक बुझा नहीं था और समुएल ख़ुदावन्द की हैकल में जहाँ ख़ुदा का संदूक़ था लेटा हुआ था 4तो ख़ुदावन्द ने समुएल को पुकारा; उसने कहा, “मैं हाज़िर हूँ|”

5और वह दौड़ कर एली के पास गया और कहा, “तूने मुझे पुकारा इसलिए में हाज़िर हूँ “उसने कहा, “मैंने नहीं पुकारा फिर लेट जा इसलिए वह जाकर लेट गया | 6और ख़ुदावन्द ने फिर पुकारा “समुएल|” समुएल उठ कर एली के पास गया और कहा, “तूने मुझे पुकारा इसलिए मैं हाज़िर हूँ |”उसने कहा, “ऐ,मेरे बेटे मैंने नहीं पुकारा; फिर लेट जा|”

7और समुएल ने अभी ख़ुदावन्द को नही पहचाना था और न ख़ुदावन्द का कलाम उस पर ज़ाहिर हुआ था | 8फिर ख़ुदावन्द ने तीसरी दफ़ा समुएल को पुकारा और वह उठ कर एली के पास गया और कहा, “तूने मुझे पुकारा इसलिए में हाज़िर हूँ “तब एली जान गया कि ख़ुदावन्द ने उस लड़के को पुकारा |

9इसलिए एली ने समुएल से कहा, “जा लेट रह और अगर वह तुझे पुकारे तो तू कहना ऐ ख़ुदावन्द फ़रमा; क्यूँकि तेरा बन्दा सुनता है|” तब समुएल जाकर अपनी जगह पर लेट गया

10तब ख़ुदावन्द आ मौजूद हुआ, और पहले की तरह पुकारा “समुएल, समुएल” समुएल ने कहा, “फ़रमा, क्यूँकि तेरा बन्दा सुनता है|” 11ख़ुदावन्द ने समुएल से कहा, “देख मैं इस्राईल में ऐसा काम करने पर हूँ जिस से हर सुनने वाले के कान भन्ना जाएँगे|

12उस दिन मैं एली पर सब कुछ जो मैंने उस के घराने के हक़ में कहा है शुरू’ से आख़िर तक पूरा करूँगा 13क्यूँकि मैं उसे बता चुका हूँ कि मैं उस बदकारी की वजह से जिसे वह जानता है हमेशा के लिए उसके घर का  फ़ैसला करूँगा क्यूँकि उसके बेटों ने अपने ऊपर ला’नत बुलाई और उसने उनको न रोका | 14इसी लिए एली के घराने के बारे में मैंने क़सम खाई कि एली के घराने की बदकारी न तो कभी किसी ज़बीहा से साफ़ होगी न हदिये से|”

15और समुएल सुबह तक लेटा रहा; तब उसने ख़ुदावन्द के घर के दरवाज़े खोले और समुएल एली पर ख़्वाब ज़ाहिर करने से डरा | 16तब एली ने समुएल को बुलाकर कहा, “ऐ मेरे बेटे समुएल” उसने कहा, “मैं  हाज़िर हूँ|”

17तब उसने पूछा वह “क्या बात है जो ख़ुदावन्द ने तुझ से कही हैं? मैं तेरी मिन्नत करता हूँ उसे मुझ से पोशीदा न रख ,अगर तू कुछ भी उन बातों में से जो उसने तुझ से कहीं हैं छिपाए तो ख़ुदा तुझ से ऐसा ही करे बल्कि उससे भी ज़्यादा|” 18तब समुएल ने उसको पूरा हाल बताया और उससे कुछ न छिपाया, उसने कहा, “वह ख़ुदावन्द है जो वह भला जाने वह करे|”

19और समुएल बड़ा होता गया और ख़ुदावन्द उसके साथ था और उसने उसकी बातों में से किसी को मिट्टी में मिलने न दिया | 20और सब बनी इस्राईल ने दान से बैरसबा’ तक जान लिया कि समुएल ख़ुदावन्द का नबी मुक़र्रर हुआ | और ख़ुदावन्द सैला में फिर ज़ाहिर हुआ, क्यूँकि ख़ुदावन्द ने अपने आप को सैला में समुएल पर अपने कलाम के ज़रिए’ से ज़ाहिर किया

21

Copyright information for UrdULB