‏ Job 36

1फ़िर इलीहू ने यह भी कहा, 2मुझे ज़रा इजाज़त दे और मैं तुझे बताऊँगा, क्यूँकि ख़ुदा की तरफ़ से मुझे कुछ और भी कहना है 3मैं अपने ‘इल्म को दूर से लाऊँगा और रास्ती अपने खालिक़ से मनसूब करूँगा

4क्यूँकि हक़ीक़त में मेरी बातें झूटी नहीं हैं, और जो तेरे साथ है ‘इल्म में कामिल हैं| 5देख ख़ुदा क़ादिर है, और किसी को बेकार नहीं जानता वह समझ की क़ुव्वत में ग़ालिब है |

6वह शरीरों की जिंदगी को बरक़रार नहीं रखता, बल्कि मुसीबत ज़दों को उनका हक़ अदा करता है| 7वह सादिक़ों से अपनी आँखे नहीं फेरता, बल्कि उन्हें बादशाहों के साथ हमेशा के लिए तख़्त पर बिठाता है|

8और वह सरफ़राज़ होते हैं और अगर वह बेड़ियों से जकड़े जाएं और मुसीबत की रस्सियों से बंधें, 9तो वह उन्हें उनका ‘अमल और उनकी तक्सीरें दिखाता है, कि उन्होंने घमण्ड किया है|

10वह उनके कान को ता’लीम के लिए खोलता है, और हुक्म देता है कि वह गुनाह से बाज़ आयें| 11अगर वह सुन लें और उसकी ‘इबादत करें तो अपने दिन इक़बालमंदी में और अपने बरस खु़शहाली में बसर करेंगे 12लेकिन अगर न सुनें तो वह तलवार से हलाक होंगे, और जिहालत में मरेंगे|

13लेकिन वह जो दिल में बे दीन  हैं, ग़ज़ब को रख छोड़ते जब वह उन्हें बांधता है तो वह मदद के लिए दुहाई नहीं देते, 14वह जवानी में मरतें हैं और उनकी ज़िन्दगी छोटों के बीच में बर्बाद होता है|

15वह मुसीबत ज़दह को मुसीबत से छुड़ाता है, और ज़ुल्म में उनके कान खोलता है| 16बल्कि वह तुझे  भी दुख से छुटकारा दे कर ऐसी वसी’ जगह में जहाँ तंगी नहीं है पहुँचा देता और जो कुछ तेरे दस्तरख़्वान पर चुना जाता है वह चिकनाई से पुर होता है|

17लेकिन तू तो शरीरों के मुक़द्दमा की ता’ईद करता है, इसलिए ‘अदल और इन्साफ़ तुझ पर क़ाबिज़ हैं | 18ख़बरदार तेरा क़हर तुझ से तक्फ़ीर न कराए और फ़िदया  की फ़रादानी तुझे गुमराह न करे |

19क्या तेरा रोना या तेरा ज़ोर व तवानाई  इस बात के लिए काफ़ी है कि तू मुसीबत में न पड़े| 20उस रात की ख़्वाहिश न कर, जिसमें क़ौमें अपने घरों से उठा ली जाती हैं। 21होशियार रह, गुनाह की तरफ़ राग़िब न हो, क्यूँकि तू ने मुसीबत को नहीं बल्कि इसी को चुना है।

22देख, ख़ुदा अपनी क़ुदरत से बड़े-बड़े काम करता है। कौन सा उस्ताद उसकी तरह है? 23किसने उसे उसका रास्ता बताया? या कौन कह सकता है कि तू ने नारास्ती की है? 24‘उसके काम की बड़ाई करना याद रख, जिसकी ता’रीफ़ लोग करते रहे हैं।

25सब लोगों ने इसको देखा है, इन्सान उसे दूर से देखता है। 26देख, ख़ुदा बुज़ुर्ग है और हम उसे नहीं जानते, उसके बरसों का शुमार दरियाफ़्त से बाहर है।

27क्यूँकि वह पानी के क़तरों को ऊपर खींचता है, जो उसी के अबख़िरात से मेंह की सूरत में टपकते हैं; 28जिनकी अफ़लाक उंडेलते, और इन्सान पर कसरत से बरसाते हैं। 29बल्कि क्या कोई बादलों के फैलाव, और उसके शामियाने की गरजों को समझ सकता है?

30देख, वह अपने नूर को अपने चारों तरफ़ फैलाता है, और समन्दर की तह को ढाँकता है। 31क्यूँकि इन्हीं से वह क़ौमों का इन्साफ़ करता है, और ख़ूराक इफ़रात से ‘अता फ़रमाता है।

32वह बिजली को अपने हाथों में लेकर, उसे हुक्म देता है कि दुश्मन पर गिरे। इसकी कड़क उसी की ख़बर देती है, चौपाये भी तूफ़ान की आमद बताते हैं।

33

Copyright information for UrdULB